हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

दफ्तर संज्ञा पुं॰ [फा़॰ दफ्तर]

१. स्थान जहाँ किसी कारखाने आदि के संबंध की कुल लिखा पढी़ और लेन देन आदि हो । आफिस । कार्यालय ।

२. बड़ा भारी पत्र । लंबी चाँड़ी चिट्टी ।

३. सविस्तर वृत्तांत । चिट्ठा ।