हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

दंशी ^१ वि॰ [सं॰ दंशिन्] [वि॰ स्त्री॰ दंशिनी]

१. दाँत से काटनेवाला । डसनेवाला ।

२. आक्षेप वचन कहनेवाला । कटूक्ति कहनेवाला ।

३. द्वेषी । वैर या कसर रखनेवाला ।

दंशी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] छोटा दंश । छोटा डाँस ।