दंतुरित शब्द का अर्थ बच्चे के जन्म के बाद दंत आने की प्रक्रिया को या फिर आवेष्ठीत या ढँका हुआ के लिये प्रयोग किया जाता है किन्तु यदि भूगोल की दृष्टि मे इसका प्रयोग कटा हुआ या अनियमित कह सकते है जैसे इसका उदाहरण अटलांटिक महासागर का तट दंतुरित तट रेखा है।

हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

दंतुरित वि॰ [सं॰ दन्तुरित]

१. आवेष्टित । ढका हुआ । दे॰ 'दंतुर' [को॰] ।