हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

दंडायमान वि॰ [सं॰ दण्डायमान] डंडे की तरह सीधा खड़ा । खड़ा । उ॰—यह कौतुक देखने के उपरांत विष्णु महाराज देवी की स्तुति करने को दंडायमान हुए । हे महामाया ! सच्चिदानंदरूपिणी । मैं तुमको नमस्कार करता हूँ ।— कबीर मं॰, पृ॰ २१४ । क्रि॰ प्र॰—होना ।