हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

थूल पु वि॰ [सं॰ स्थूल]

१. मोटा । भारी ।

२. भद्दा । उ॰— श्रवणादि बचनादि देवता मन न आदि, सूक्ष्म न थूल पुनि एक ही न दोई हैं ।—सुदंर॰ ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ ७६ ।