हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

थप्पड़ संज्ञा पुं॰ [अनु॰ थप थप]

१. हथेली से किया हुआ आघात । तमाचा । झापड़ । चपेट । क्रि॰ प्र॰—मारना ।—लगाना । मुहा॰— थप्पड़ कसना, देना, लगाना = तमाचा मारना । झाप़ड़ मारना ।

२. एक वस्तु पर दूसरा वस्तु के बार बार वेग से पड़ने का आघात । धक्का । जैसे पानी के हिलोर का थप्पड़, हवा के झोके का थप्पड़ ।

३. दाद या फुंसियों का छत्ता । चकत्ता ।