हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

तसवीर संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ तस्वीह] दे॰ 'तसवीर' । उ॰— लिखे- चितेरे चित्र मैं पिय विचित्र तसबीर । दरसत दृग परसत हियै परसत तिय धर धीर ।—स॰ सप्तक, पृ॰ ३६७ ।

तसवीर ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ तस्वीर]

१. वस्तुओं की आकृति जो रंग आदि के द्वारा कागज, पटरी आदि पर बनी हो । चित्र । क्रि॰ प्र॰—खींचना ।—बनाना ।—लिखना । मुहा॰—तसवीर उतारना = चित्र बनाना । तसवीर निकालना = चित्र बनाना ।

२. किसी घटना का यथातथ्य विवरण ।

तसवीर ^२ वि॰ चित्र या सुंदर । मनोहर ।