हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

तरफ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ तरफ़]

१. ओर । दिशा । अलँग । जैसे, पूरब तरफ । पश्चिम तरफ ।

२. किनारा । पार्श्व । बगल । जैसे, दाहिनी तरफ । बाई तरफ ।

३. पक्ष । पासदारी । जैसे,— (क) लडा़ई में तुम किसकी तरफ रहोगे ? (ख) हम तुम्हारी तरफ से बहुत कुछ कहेंगे । यौ॰—तरफदार ।