हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

तरंगी वि॰ [सं॰ तरङ्गिन्] [स्त्री॰ तरंगिणि]

१. तरंगयुक्त । जिसमें लहर हो ।

२. जैसा मन में आवे, वैसा करनेवाला । मनमौजी । आनंदी । लहरी । बेपरवाह । उ॰—नाचहिं गावहिं गीत परम तरंगी भूत सब ।—मानस, १ ।९३ ।