हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

तगा ^१पु † संज्ञा पुं॰ [हिं॰] दे॰ 'तागा' । उ॰—प्रफुल्लित ह्वै कै आन दीन है यशोदा रानी झीनी ए झगुली तामें कंचन को तगा ।—सूर (शब्द॰) ।

तगा ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक जाति जो रुहेलखंड में बसती है । इसट जाति के लोग जनेऊ पहनते और अपने आपको ब्राह्मण मानते हैं ।