हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

तख्तरवाँ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ तख्तरवाँ]

१. वह तख्त जिसपर बादशाह सवार होकर निकलता हो । हवादार ।

२. वह तख्त् या बड़ी चौकी जिसपर शादियों में बरात के आगे रंडियाँ, नाचनेवाली या लाँडे नाचते हुए चलते हैं ।

३. उड़नखटोला ।