हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

तक्मीम संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. सीधा करना ।

२. मूल निश्चित करना ।

३. पंचांग । जंतरी । उ॰—मुनज्जिम अक्ल का देखा ताजा तक्वीम । किया है बात सूँ उस वक्त तरकीम ।—दक्खिनी॰, पृ॰ २७६ ।