हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

तकसीम संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ तक़सीम] बाँटने की क्रिया या भाव । बँटवारा । विभाजन । बँटाई ।

२. गणित में वह क्रिया जिससे कोई संख्या कई भागों में बाँटी जाय । बड़ी संख्या का छोटी संख्या से विभाजन । भाग । क्रि॰ प्र॰—देना । यौ॰—तकसीमेकार = हर एक को अलग काम काँ बाँटना । तकसीमे मुल्क, तकसीमे वतन = देश का विभाजन या बँटवारा ।