हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ढुलमुलाना क्रि॰ अ॰ [हिं॰ ढुलाना] कंपित होना । हिलना । उ॰— पत्तियों की चुतकियाँ झट दी बजा, डालियाँ कुछ ढुलमुलाने सी लगों । किस परम आनंदनिधि के चरण पर, विश्व साँसे गीत पाने सी लगीं ।—हिमत॰, पृ॰ ४० ।