हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ढुलकना क्रि॰ अ॰ [हिं॰ ढाल + कना (प्रत्य॰), वा सं॰ लुण्ठन , हिं॰ लुढ़कना]

१. नीचे ऊपर होते हुए फिसलना या सरकना । ऊपर नीचे चक्कर खाते हुए बढ़ना या चल पड़ना । लुढकना । ढँगलाना ।

२. दे॰ 'ढुरना ^२' । संयो॰ क्रि॰ —जाना ।