हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ढीँगर † संज्ञा पुं॰ [सं॰ ड़िङ्गर]

१. बड़े डील डौल का आदमी । मोटा मुस्टंड़ा आदमी ।

२. पति या उपपति । उ॰— कह कबीर ये हरि के काज । जोइया के ढींगर कौन है लाज ।— कबीर (शब्द॰) ।