हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ढिपुनी † संज्ञा स्त्री॰ [देश॰]

१. फल या पत्ते के साथ लगा हुआ टहनी का पतला नरम भाग ।

२. किसी वस्तु के सिरे पर दाने की तरह उभरा हुआ भाग । ठोंठी ।

३. कुच का अग्रभाग । बोंड़ी । चूचुक ।