हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ढचर संज्ञा पुं॰ [हिं॰ ढाँचा]

१. किसी वस्तु को बनाने या ठीक करने का सामान या ढाँचा । आयोजन और सामान । क्रि॰ प्र॰—फैलाना । बाँधना ।

२. टंटा । बखेड़ा । जंजाल । धंधा । कारबार ।

३. आडंबर । झूठा आयोजन । ढकोसला । क्रि॰ प्र॰—फैलाना ।

४. बहुत दुबला पतला और बूढ़ा ।