हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ढँढोरा संज्ञा पुं॰ [अनु॰ ढम + ढोल]

१. घोषणा करने का ढोल । ड्डगडुगी । डौंड़ी । मुहा॰— ढँढोरा पीटना = ढोल बजाकर चारों ओर जताना । मुनादी करना ।

२. वह घोषणा जो ढोल बजाकर की जाय । मुनादी । मुहा॰— ढँढोरा फेरना = दे॰ 'ढढोरा पीटना' ।