हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ढँढोरची संज्ञा पुं॰ [हिं॰ ढँढोर + फा़॰ ची (प्रत्य॰)] ढँढोरा फेरने— वाला । मुनादी फेरनेवाला । उ॰— लेकिन ब्रूस्की और मोरा- वियन धर्मप्रचारकों से ढँढोरची मुक्ति सैनिकों कौ तुलना नहीं की जा सकती ।— किन्नर॰, पृ॰ ६४ ।