हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ठाकर † संज्ञा पुं॰ [हिं॰ ठाकुर, गुज॰ ठक्कर] प्रदेश का स्वामी । सरदार । नायक । उ॰—इसलिये कहा गया कि पहले यहाँ कोई राजा या ठाकर रहता था ।—किन्नर॰, पृ॰ ४९ ।