हिन्दी

संज्ञा

ऐसा स्थान जहाँ कोई गतिमान वस्तु आदि रुक जाता है या जब कुछ स्थिर अवस्था में होता है तो उसे ठहराव की स्थिति कहते हैं।

उदाहरण

  1. यहाँ पानी का ठहराव होता है।

अन्य शब्द

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

ठहराव संज्ञा पुं॰ [हिं॰ ठहरना] ठहरने का भाव । स्थिरता ।

२. निश्चय । निर्धारण । नियति । मुकर्ररी ।

३. दे॰ 'ठहरौनी' ।