हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

झपिया संज्ञा स्त्री॰ [देश॰]

१. गले में पहनने का एक प्रकार का गहना । विशेष—यह गहना हँसुली की तरह का बना होता है और इसके सोने या चाँदी के बीच में एक अकीक जड़ा रहता है । यह गहना प्रायः डोम जाति की स्त्रियाँ पहनती हैं ।

२. पेटारी । पच्छी ।