हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

झपस संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ झपसना]

१. गुंजान होने की क्रिया या भाव ।

२. कहारों की परिभाषा में पेड़ की झुकी हुई डाल । विशेष—इसका व्यवहार पिछले कहार को आगे पेड़ की डाल होने की सूचना देने के लिये पहला कहार करता है ।