हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

झड़बाई पु † संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ झड़ ( = झड़ी) + सं॰ वायु, हिं॰ वाइ] वह वायु जो झड़ी लिए हो । वर्षा की झड़ी से भरी हुई वायु । वह वायु जिसमें वर्षा की फुहारें मिली हों । उ॰— अति घण ऊनिमि ऊनिमि आवियउ झाझी रिठि झड़वाइ । बग ही भला त बप्पड़ा धरिण न मुक्कइ पाइ ।—ढ़ोला॰, दू॰ २५७ ।