हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

झज्झर संज्ञा पुं॰ [सं॰ आलिन्जर] कुछ चौड़े मुँह का पानी रखने का मिट्टी का एक बरतन । विशेष—इस बरतन की ऊपरी तह पर पानी को ठंढा करने के लिये थोड़ी सी बालू लगा दी जाती है । इसकी ऊपरी सतह पर सुंदरता के लिये तरह तरह की नकाशियाँ भी की जाती हैं । इसका व्यवहार प्रायः गरमी के दिनों में जल को अधिक ठंढा करने के लिये होता है ।