हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

झकझोरना क्रि॰ स॰ [अनु॰] किसी चीज को पकड़कर खूब हिलाना । झोंका देना । झटका देना । उ॰— (क) सूरदास तिनको ब्रज युवती झकझोरति उर अंक भरे ।—सूर (शब्द॰) । (ख) अधिक सुगंधनि सेवक चारू मलिंदन को झकतझोरति है ।—सेवक (शब्द॰) । (ग) बातन ते ड़रपैए कहा झकझोरत हूँ न अरी अरसात है ।— (शब्द॰) ।