हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

झँझरा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ जर्जर ( = छिद्रयुक्त), प्रा॰ जज्जर, या हिं॰ ] मिट्टी का जालीदार ढँकना जो खौले हुए दूध के बर्तन पर रखा जाता है ।

झँझरा ^२ वि॰ [स्त्री॰ झँझरी] जिसमें बहुत से छोटे छोटे छेद हों । झीना ।