हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

जुतना क्रि॰ अं॰ [सं॰ युक्त प्रा॰ जुत्त]

१. बैल, घोडे आदि का गाड़ी में लगना । नधना ।

२. किसी काम में परिश्रमपूर्वक लगना । किसी परिश्रम के कार्य में तत्पर संलग्न होना । जैसे—वह दिन भर काम में जुता रहता है ।

३. लड़ाई में लगना । गुथना । जुटना ।

४. जोता जाना । हल चलने के कारण जमीन का खुदकर भुरभुरी ही जाना । जैसे,—यह खेत दिन भर में जुत जायग ।