हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

जलचर संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ जलचरी] पानी में रहनेवाले जंतु । जलजंतु । जैसे, मछली, कछुआ, मगर, आदि । उ॰— जलचर थलचर नभचर नाना । जे जड़ चेतन जहाना ।—मानस, १ ।३ । यौ॰—जलचरकेतु पु=मीनकेतु । कामदेव । उ॰—सहित सहाय जाहु मम हेतू । चलेउ हरषि हिय जलचर केतू ।— मानस, १ ।१२५ ।