हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

चंद्रशाला संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ चन्द्रशाला ]

१. चाँदनी । चंद्रिका

२. धुर ऊपर की कोठरी । सबसे ऊपर का बँगला । अटारी । उ॰—(क) चंद्रशाला, केलिशाला, पानशाला , पाकशाला, गजशाला हेम की जडी मनी ।— रघुराज (शब्द॰) । (ख) चौकचंद्रशाला छबिमाला । रजत कनक की बनी दिवाला । रघुराज (शब्द॰) । (ग) चढी उतंगु चद्रशाला में लखी अयोध्या नगरी ।— रघुराज (शब्द॰) ।