प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गुच्छी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ गुच्छ]

१. करंज । कंजा ।

२. रीठा ।

३. एक प्रकार का पौधा । विशेष—यह पंजाब के ठंढ़े स्थानों में तथा कश्मीर में होता है । इसके फूलों या बीजकोश के गुच्छों की तरकारी बनती है और वे सुखाकर बाहर भेजे जाते हैं ।