हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

गंदुमी वि॰ [फ़ा॰ गंदुम] गेहूँ के रंग का । ललाई लिए हुए भूरा । गोहुँआँ । जैसे,——गंदुमी रंग । उ॰—रंग तेरा गंदुमी देख और बदन मखमल सा साफ ।—कविता को॰, भा॰ ४, पृ॰ २३ ।