हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

गँगवा संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक पेड़का नाम जो दक्षिण में समुद्र के किनारे तथा बरमा, अंडमन और लंका में होता है । विशेष—यह सदाबहार होता है । इससे सफेद रंग का दूध निकलता है जो हवा लगने से जम जाता है और काले रंग का होता है । ताजा दूध बहुत खट्टा होता है और लोगों का विश्वास है कि जहरीला होता है । इसकी लकड़ी दियासलाई आदि बनाने के काम में आती है । इसे कड़वा फल या कड़वा पल भी कहते हैं ।