हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

खुशी संज्ञा स्त्री॰ [फा॰ खुशी]

१. आनंद । प्रसन्नता । क्रि॰ प्र॰—करना ।—मानना । मुहा॰—खुशी खुशी= प्रसन्नता से । आनंद सहित ।

२. ठगों की भाषा में, उनका निशान और कुल्हाड़ा जो उनके गरोह के आगे चलता है ।