हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

क्षारगुड संज्ञा पुं॰ [सं॰ क्षार + गुड] चक्रदत्त के अनुसार एक ओषधि का नाम । विशेष—यह ओषधि पंचमूलादि के २२ बार फूँके हुए भस्म के गुड़ के पानी में मिलाकर पकाने से बनती है । इसकी गोलियाँ रुद्राक्ष के बराबर बनती और अजीर्ण, पाँडु, प्लीहा, अर्श शोथ, कफादि रोगों में उपकारी मानी जाती है ।