हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

क्षत्रप संज्ञा पुं॰ [सं॰ या पु॰ फा़॰] ईरान के प्राचीन मांडलिक राजाओं की उपाधि । उ॰—साम्राज्य में २१ प्रंत थे जिनपर क्षत्रपों (प्रांतीय शासकों) का शासन था ।—आर्य॰ भा॰, पृ॰ १९४ । विशेष—आगे चलकर भारत के शक तथा गुजरात के एक प्राचीन वंश से राजाओं ने भी यह उपाधि धारण कर ली थी ।