हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कामदार ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ काम + दार (प्रत्य॰)] राजपूताने की रियासतों में एक कर्मचारी जो प्रबंध का काम करता है । कारिंदा । अमला । उ॰—पाँचो पकडे कामदार जो पकडी ममता भाई ।—कबीर श॰, पृ॰ १३३ ।

कामदार ^२ वि॰ कारचोबी जिसपर जरदोजी या तार के कसीदे का काम हो । जिसपर कलाबत्तू आदि के बेलबूटे बने हों । जैसे—कामदार टोपी, कामदार जूता ।