हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

औपाधिक वि॰ [संग]

१. उपाधि संबंधी ।

२. विशिष्ट स्थितियों में होनेवाला । विशेष धर्म से संबद्ध ।

३. उपाधिजन्य ।

४. (न्याय॰) विशेष परिस्थिति या कार्य की करणभूत परिस्थिति [को॰] ।