हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ऐबारा † संज्ञा पुं॰ [हिं॰ बार - सं॰ द्वार=दरवाजा]

१. बाडा़ जिसमें भेंड़ बकरियाँ रखी जाती हैं ।

२. वह घेरा जिसके भीतर जंगल में चौपाए रखे जाते हैं । गोवाड़ । ठाढ़ा ।