हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ऐंचाऐंची संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ ऐंचना] खींचा खींची । ऐंचातानी । उ॰—(क) दस बटपार बाट पारत नित इंद्रजाल बगराय । तिनकी अति ऐं चाऐ ची में परि पुनि कछु न बसाय ।—पद्माकर ग्रं॰, पृ॰ २९९ । (ख) अँचरा की ऐंचाऐंची, अंगिया की खैंचाखैंची, छतिया की छुवा छुई मान छुटि जाइगो ।—गंग॰, पृ॰ ७९ ।