हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

एकलिंग संज्ञा पुं॰ [सं॰ एकलिङ्ग]

१. शिव का एक नाम । एक शिवलिंग जो मेवाड़ के महाराणओं गहलौत राजपूतों का प्रधान कुलदेव है ।

२. कुबेर ।

३. वह शिवलिंग जो पाँच कोश के भीतर अकेला हो (को॰) ।