हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

एकमात्र अव्य॰ [सं॰] एक ही । केवल एक । अकेला । उ॰—(क) 'वाराणसी युद्ध के अन्यतम वीर सिंहमित्र की यह एकमात्र कन्या है' । —आँधी, पृ॰ ११४ । (ख) जय जयति लच्छमी जगत की एकमात्र सुख सार जो । —कविता कौ॰, भा॰ २, पृ॰ १९९ ।