हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

एकपद ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. बृहत्संहिता के अनुसार एक देश । यह आर्द्रा, पुनर्वसु ओर पुष्प नक्षत्रों के अधिकार में है ।

२. बैकुंठ ।

३. कैलास ।

४. रतिक्रिया का एक आसन (को॰) ।

एकपद ^२ वि॰ लँगड़ा । एक पैरवाला [को॰] ।