हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ईसवी वि॰ [अ॰] ईसा से संबंध रखनेवाला । यौं॰—ईसवी सन्=ईसा मसीहा के जन्मकाल से चला हुआ संवत् । विशेष—यह संवत् पहली जनवरी से आरंभ होता है और इसमें प्राःय ३६५ दिन होते हैं । ठीक ठीक सौ वर्ष का हिसाब पूरा करने के लिये प्रति चौथे वर्ष जब सन की संख्या चार से पूरी विभक्त हो जाती है, तब फरवरी में एक दिन बढा दिया जाता है और वह वर्ष, ३६६ दिन का हो जाता है । इसमें और विक्रमीय संवत् में ५७ वर्ष का अंतर है ।